Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेंः श्री महावर :...

छत्तीसगढ़ : अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेंः श्री महावर : आबकारी विभाग की समीक्षा

29
0

शराब के अवैध भंडारण, परिवहन एवं बिक्री पर सतत् निगरानी रखें। इसके लिये सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जाय। संभागायुक्त श्री टी.सी.महावर ने 1 मार्च को बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में आबकारी विभाग द्वारा किए जा रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा की।
संभागायुक्त श्री टी.सी.महावर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए। बैठक में उपायुक्त आबकारी श्री भगत ने बताया कि संभाग में माह जनवरी 2019 तक 3481 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। अवैध शराब परिवहन के 15 वाहनों एवं 6690 किलोग्राम लाहन जप्त की गई है। संभाग के जांजगीर चांपा जिले में 1469, बिलासपुर में 626, मुंगेली 205, कोरबा 787  एवं रायगढ़ जिले में 394 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इनमें सबसे अधिक जांजगीर चांपा जिले के हैं। बैठक में संभाग के सभी जिले के आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here