Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सुरक्षा एजेंसियों का जारी किया अलर्ट, जैश के निशाने पर पूरी दिल्‍ली

सुरक्षा एजेंसियों का जारी किया अलर्ट, जैश के निशाने पर पूरी दिल्‍ली

40
0

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर बताया है कि भारत में आतंकी संगठन बड़ा हमला करने के फिराक में हैं. इस अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है की पाकिस्तान टेरर ग्रुप अब जम्मू-कश्मीर के अलावा देश के महत्‍वपूर्ण स्‍थानों पर हमला कर सकते हैं. जैश ए मोहम्मद और बाकी पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है.

अलर्ट में बताया गया है कि देश के नामी और बड़े नेता, रेलवे लाइन, तेल के डिपो, राइट विग से जुड़े लोग आतंकियों के निशाने पर हैं. इसी के साथ बताया गया है ही आर्मी और पुलिस के वो रिटायर्ड अफसर, जिन्होंने आतंकवाद या फिर खालिस्तान मूवमेंट के दौरान आतंकियों की धर पकड़ की थी, वो भी आतंकियों के निशाने पर हैं. अलर्ट में सभी राज्य पुलिस को निर्देश दिए गए हैं की पुराने आतंकी केसों में संलिप्त जैश, लश्कर, इंडियन मुजाहिद्दीन और इस तरह के आतंकी संगठन जैसे सिमी के पकड़े गए आतंकीयों पर भी निगरानी रखी जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here