बालाघाट

बालाघाट में पेड़ से टकराई कार में लगी आग, घायल युवक बाहर निकल पाता इसके पहले लपटों उसे जला दिया

  1. बालाघाट से रायपुर लौट रही थी कार, पेड़ से टकरा गई।
  2. घायलों में दो की हालत स्थिर और दो की स्थिति गंभीर।
  3. ये सभी शादी समारोह में शामिल होने आए थे बालाघाट।

 बालाघाट/रामपायली। कोतवाली और रामपायली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम से शुक्रवार तड़के तक दो बड़े हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। एक के बाद एक इन हादसों की खबर लगते ही लोग सहम गए। पहला हादसा रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिनी और पुनी मार्ग पर हुआ, जहां पेड़ से टकराने के बाद कार सवार पांच में एक युवक कार में जिंदा जल गया।

चार युवक बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से एक युवक को गोंदिया रेफर किया है। तीन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चार युवक दुर्ग (छत्तीसगढ़) के हैं, जो बालाघाट (कटंगी) शादी में शामिल होने आए थे।

Related Posts

No Content Available