समाचार

Bank Holidays in November 2019: SBI के साथ बंद रहेंगे सभी बैंक

अक्टूबर महीने में दिवाली का त्योहार पड़ने के कारण एसबीआई सहित तमाम बैंकों की छुट्टी रही थी. वहीं अब नवंबर महीने में भी दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, गंगकोट और बेंगलुरू समेत तमाम राज्यों में भी एसबीआई, पंजाब नेशनल और यस बैंक समेत तमाम बैंक बंद रहेंगे. नवंबर और दिसंबर महीने में सभी बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी में पड़ने से पहले ही आप बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम निपटा लें.

रविवार के अलावा देशभर के सभी बैंक जैसे पब्लिक सेक्टर बैंक, प्राइवेट सेक्टर, फॉरेन बैंक, कॉपोरेटिव बैंक और रीजनल बैंक सभी दूसरे और शनिवार को बंद रहते हैं. अगर आपको नवंबर महीने में कोई जरूरी बैंक से जुड़ा काम है, तो उसे बैंक हॉली-डे से पहले निपटा लीजिए. इससे पैसे और समय दोनों की बचत होती है.

Bank Holidays List In November

  1. 3 नवंबर- रविवार- दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और चेन्नई जैसी मेट्रो सिटीज के बैंक पब्लिक हॉली-डे के चलते बंद रहेंगे.
  2. 9 नवंबर- शनिवार- सभी मेट्रो सिटीज के बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  3. 10 नवंबर-रविवार- पब्लिक हॉली-डे होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  4. 12 नवंबर- मंगलवार- गुरू नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा होने के चलते दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता के बैंक बंद रहेंगे.
  5. 17 नवंबर- रविवार- बैंक हॉली-डे के चलते बंद रहेंगे.
  6. 23 नवंबर-शनिवार- चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  7. 24 नवबंर- रविवार- बैंक रविवार को हॉली-डे होने के कारण बंद रहेंगे.

दिसंबर महीने में भी बैंकों की छुट्टी

दिसंबर महीने में बैंक कुल 7 दिन बंद रहेंगे. जिसमें छह दिन बैंक हॉली-डे है और 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी पड़ रही है.

Related Posts

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर खुशखबरी! जानिए आज के भाव…

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर खुशखबरी है। नवंबर माह के पहले सप्ताह में लगातार इन कीमतें स्थिर रही हैं यानी की कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 72.60 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 75.45 रुपये…