क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

घर में घुसे दरिंदों ने युवती से किया गैंगरेप

बिहार के गया जिला स्थित गुरारू थाना क्षेत्र में युवती रात्रि के करीब 12:30 बजे घर से शौच के लिए बाहर निकली। इस दौरान घर का दरवाजा खुला रहने का फायदा उठाकर एक दरिंदा अंदर प्रवेश कर चौकी के नीचे छिप गया।

जब शौच के बाद उसने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद किया, तब कर वह चौकी के नीचे से बाहर निकला और दरवाजा खोल कर अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया।

यह देख महिला ने जब शोर मचाया, तब सभी दरिंदे उसपर टूट पड़े । पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर गैंगरेपकिया। इस दौरान घर के लोग भय के कारण बेबस बने रहे। दरिंदों से भिड़ने के दौरान ही पीड़ित महिला ने अपने मोबाइल से पड़ोस में रहने वाले अपने एक परिजन का नंबर डायल कर दिया था। इससे उन्‍हें अनहोनी होने की आशंका हो गई। इसके बाद गांव के लोग महिला के घर के बाहर जमा हो गए। यह देख दरिंदे किसी तरह घर से भाग गए।

Related Posts

बैठक में जाते हुए बस्ती में रुकीं ममता बनर्जी, 400 लोगों के लिए दो टॉयलेट देख बुरी तरह भड़कीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते सोमवार को हावड़ा की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली जनता से बात करने पहुंचीं। यहां वार्ड 29 में राउंड टैंक पुरानाबस्ती के हालात देखकर वे भड़क गईं। दरअसल यहां 400 लोगों के लिए सिर्फ दो टॉयलेट की सुविधा दी गई…