बालाघाट

“मोर दुवार, साय सरकार” विशेष पखवाड़ा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु सांकेतिक सर्वेक्षण

विशेष प्रतिनिधि

रायपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत “आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण” हेतु विशेष पखवाड़ा “मोर दुवार, साय सरकार” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 18 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत केसला जनपद पंचायत तिल्दा में इस अभियान के अंतर्गत सांकेतिक रूप से सर्वेक्षण कार्य संपन्न किया गया।

इस अवसर पर माननीय *जिला पंचायत raipur अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत केसला में सर्वेक्षण कार्य की रैली निकाल काली गई तथा कच्चे घरों के का सर्वे किया गया

ग्राम पंचायत केसला के सरपंच मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत तिल्दा , आवास समन्वयक , तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक आवास मित्र की उपस्थिति रही।

ग्राम में पहुँचकर रैली निकालकर सर्वेक्षण एवं ग्रामीणों को योजना की जानकारी प्रदान की गई। एवं अच्छी प्रधानमंत्री आवास निर्मित करने वाले को चाबी सौंप गई

Related Posts

No Content Available