No products in the cart.
शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप:भारतीय मेंस टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता
अजरबैजान-
अजरबैजान के बाकू में हो रही शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस टीम में शिव नरवाल, सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा शामिल थे। भारतीय पुरुष टीम ने 1734 अंक हासिल किए। नरवाल ने सबसे ज्यादा 579, सरबजोत ने 578 और चीमा ने 577 अंक हासिल किए। वहीं जर्मनी की टीम 1743 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर रही।
जर्मनी की ओर से रॉबिन वॉल्टर ने 586, माइकल ने 581 और पॉल फ्रोहलिच ने 576 अंक हासिल किए। जबकि चीन 1749 अंकों के साथ टॉप पर रही। चीन की ओर से झांग बोवेन ने 587, लियू जुनहुई ने 582 और झीयू ने 580 अंक हासिल किए।
भारत से 53 शूटर ले रहे हैं भाग
17 से 24 अगस्त तक चल रही इस वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भारत से 53 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2024 के पेरिस ओलिंपिक के लिए शूटिंग के 12 इवेंट के लिए 48 प्लेयर्स का कोटा है। भारत से 19 शूटर गैर ओलिंपिक इवेंट में भी भाग ले रहे हैं।
ओलिंपिक में शूटिंग इवेंट के लिए 3 प्लेयर्स क्वालिफाई
वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू होने से पहले ही 3 भारतीय शूटरों ने ओलिंपिक गेम्स के लिए कोटा हासिल कर लिया। टोक्यो ओलिंपिक्स 2020 में भारत से सबसे ज्यादा 15 शूटर्स ने हिस्सा लिया था।