क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

कहा- बढ़ती हुई आबादी भोपाल के लिए बोझ, मास्टर प्लान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान…

राजधानी भोपाल के मास्टर प्लान का खाका बनकर तैयार हो गया है। इस मास्टर प्लान में भोपाल के सीमावर्ती जिलों तक विकास की रूपरेखा तय की गई है। जिसका आज मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में प्रजेंटेशन किया जा रहा है।

इस दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा कि बढ़ती हुई आबादी भोपाल के लिए बोझ हैै। इसे ध्यान में रखकर यह मास्टर प्लान बनाएंगे। इनमें विकास की रूपरेखा तय की जाएगी । उन्होंने कहा कि ट्रैफिक का बोझ को ढोने की क्षमता पर चर्चा की जाएगी। 2 फ्लोर से तीन फ्लोर बना दें यह पुरानी बात है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज अर्बनाइजेशन नहीं बल्कि सबअर्बनाइजेशन की बात करनी होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि भोपाल को और बड़े शहरों को सुरक्षित रखना है। उसी को मद्देनजर रखकर हम मास्टर प्लान बनाएंगे।

Related Posts

बैठक में जाते हुए बस्ती में रुकीं ममता बनर्जी, 400 लोगों के लिए दो टॉयलेट देख बुरी तरह भड़कीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते सोमवार को हावड़ा की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली जनता से बात करने पहुंचीं। यहां वार्ड 29 में राउंड टैंक पुरानाबस्ती के हालात देखकर वे भड़क गईं। दरअसल यहां 400 लोगों के लिए सिर्फ दो टॉयलेट की सुविधा दी गई…