No products in the cart.
- Home
- करोड़ों की रेलवे पटरी चोरी मामले की जांच इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला करेंगे, बनाए गए मंदिर हसौद थाने के स्पेशल थाना प्रभारी…
करोड़ों की रेलवे पटरी चोरी मामले की जांच इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला करेंगे, बनाए गए मंदिर हसौद थाने के स्पेशल थाना प्रभारी…
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रेलवे पटरी चोरी मामले में जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला को सौपा गया है। गुरुवार को एसएसपी आरिफ शेख ने आदेश जारी करते हुए जांच के लिए इंस्पेक्टर सोनल ग्वाला को मंदिर हसौद थाने का स्पेशल थाना प्रभारी बनाया है।
बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में आरपीएफ की टीम ने रेलवे पटरी चोरी के मास्टर माइंड विनोद मराठा को धर दबोचा था। पुलिस की टीम ने विनोद को राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके से गिरफ्तार किया था। बता दें कि विनोद मराठा पर 4 करोड़ रुपए की रेलवे पटरी चोरी कर लौह इस्तपात कंपनियों में खपाने का आरोप है।
गिरफ्तारी के बाद विनोद ने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी की गई पटरियों को विनोद ने सिलतरा इलाके की दो फैक्ट्रियों में खपाया था। जांच के दौरान पुलिस ने फैक्ट्रियों से रेलवे पटरी बरामद कर लिया था। फिलहाल विनोद मराठा को न्यायीक रिमांड में जबलपुर आरपीएफ को सौपा गया है।
Related Posts
छत्तीसगढ़ : 73000 गरीबों के नाम राशन कार्ड से कर दिए गायब
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना सार्वभौम पीडीएस के क्रियान्वयन में अपना जिला…