No products in the cart.
सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के 40 शहीदों को किया सलाम, ‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं…
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमले के शहीदों को आज श्रद्धांजलि दी गई। CRPF ने ट्वीट कर लिखा, ‘तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।
’ आगे लिखा गया, ‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं। हम अपने भाईयों को सलाम करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में देश के लिए जान दी। हम उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं.’