No products in the cart.
- Home
- ठाणे स्टेशन में चाय बेचने वाले शख्स की करतूत आई सामने, वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप…
ठाणे स्टेशन में चाय बेचने वाले शख्स की करतूत आई सामने, वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप…
अभी कुछ महीना पहले कुर्ला रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक नींबू पानी बेचने वाला शख्सशरबत बनाने के लिए गंदे पानी का प्रयोग करता हुआ दिखाई दे रहा था। अब इसी तरह का एक और वीडियो ठाणे स्टेशन से आया है। इस वीडियो के अनुसार एक चाय बेचने वाला शख्स चाय के कप को कचरे के डिब्बे में धोता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो का वायरल होने के बाद रेलवे ने कार्रवाई की और कैंटीन मालिक को 1 लाख रुपए पर जुर्माना लगाया।
क्या है वीडियो में?
जो वीडियो वायरल हुआ है वह ठाणे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 का है। यह वीडियो मंदार अभ्यंकर नामके शख्स के ट्वीटर अकाउंट पर अपलोड किया गया है । इस वीडियो को सेंटर रेलवे, मुंबई DRM ऑफिस सहित रेल मंत्री पियूष गोयल को भी टैग किया गया है ।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बड़ी से बाल्टी में चाय के कप धो रहा है और धोने के बाद उसे ट्रे में रख रहा है । और जिस बाल्टी में गिलास धो रहा है उसमे सूखा कचरा लिखा हुआ है, यानी वह बाल्टी कचरे के उपयोग के लिए है । शख्स की इस करतूत को वहां खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
कैंटीन मालिक परलगा जुर्माना
इसके बाद रेलवे ने कार्रवाई करते हुए कैंटीन मालिक को एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।आपको बता दें कि इसी तरह से जब कुर्ला वाले मामले में भी दुकानदार पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। वह दुकानदार शरबत के लिए गंदे पानी का प्रयोग कर रहा था।
Related Posts
बैठक में जाते हुए बस्ती में रुकीं ममता बनर्जी, 400 लोगों के लिए दो टॉयलेट देख बुरी तरह भड़कीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते सोमवार को हावड़ा की झुग्गी…