BREAKING

समाचार

मुर्गे की बांग से परेशान हुई पड़ोसन, शिकायत करने पहुंची थाने


महाराष्ट्र के पुणे में मुर्गे की बांग से परेशान होकर एक महिला थाने पहुंच गई. मुर्गे की बांग महिला को इस हद तक नागवार गुजरी कि वह पक्षी और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने चली गई.

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सोमवार पेठ इलाके में रहने वाली महिला ने शुक्रवार को समर्थ थाने में शिकायत दी. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके घर के सामने वाले घर में रोजाना सुबह मुर्गा बांग देता है जिससे उनकी नींद में खलल पड़ता है.

अधिकारी ने बताया, हमें महिला की शिकायत मिली है. जब हमने जांच की तो पता चला कि वह उस घर में नहीं रहती है. यह घर उसकी बहन का है. वह अपनी बहन के घर कुछ दिनों के लिए आई थी और शिकायत देने के बाद वहां से चली गई.

उन्होंने बताया कि इस बारे में अबतक उन्हें कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

Related Posts