बोरिया-बिस्तर बांधकर लौट रहे पाकिस्तानी नागरिक:भारत सरकार से लगाई गुहार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद अटारी बॉर्डर से वापस लौटते पाकिस्तानी नागरिकों की तस्वीरें सामने आईं। इनमें से कुछ लोगों ने भारत सरकार से गुहार भी लगाई। लेकिन पाकिस्तान के सियासतदान और अधिकारी भड़काऊ बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने कहा सिंधु जल समझौते को लेकर धमकी भरा भाषण दिया। तो लंदन में एक पाकिस्तानी अफसर ने भारतीय एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन की तस्वीर हाथ में लेकर बेहूदा इशारा किया। इस बीच जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है। 6 आतंकवादियों के घर तबाह कर दिए गए हैं।

Exit mobile version