आक्सीजन जोन के म्यूजिकल ग्रुप नववर्ष समारोह मनाया गया

रायपुर। नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर आक्सीजन जोन के म्यूजिकल गु्रप के सदस्यों द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मार्निग वांकिग सदस्यों ने भाग लेकर आयोजन को हर्षोउल्लस के साथ 2025 मनाया गया जिसमें वरिष्ठ सीनियर सदस्यों द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर विश्व कल्याण की भावना से व्याख्यान आयोजित कर ईश्वर से समस्त जीवों की स्वस्थ्य मस्त व्यस्त का सूत्र दिए गए एवं आक्सीजन जोन म्यूजिकल गु्रप के अध्यक्ष काशीनाथ पिल्ले द्वारा सभी सदस्यों एवं वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत वंदन अभिनंदन कर नव वर्ष की बधाई दी गई।


नववर्ष के कार्यक्रम के तहत आक्सीजन जोन में डॉ. आर.पी चौबे, प्रसन्ना पेडिया , विमला दीप एवं बिजली दीप भी उपस्थित होकर नए वर्ष में गीत प्रस्तुत किए।

Exit mobile version