गदर 2 से हटाए गए हर-हर महादेव वाले उद्घोष:तिरंगे शब्द को ‘झंडा’ किया गया; कई डायलॉग्स पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति; 10 कट लगाए

गदर 2 को सेंसर बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट दिया है। इसके अलावा फिल्म में 10 कट्स भी लगाए गए हैं। कई डायलॉग्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। फिल्म में दंगे के दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष को हटा दिया गया है।

तिरंगे की जगह झंडे शब्द का प्रयोग किया गया है। फिल्म के फाइटिंग सीन के बैकग्राउंड में शिव तांडव बज रहा था, जिसे एक नॉर्मल म्यूजिक में तब्दील किया गया है। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 50 मिनट है।

फिल्म में कौन-कौन से बदलाव किए गए, यहां पढ़िए..

Exit mobile version