118 मरीजों ने कोरोना को हराया, एक्टिव मरीजों की संख्या 820 हुई 06 मई को 169 सेंपल कोरोना पाजेटिव आए


06 मई 2021 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 169 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 820 हो गई है। 06 मई को 118 कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है। राहत की बात है कि अब बड़ी संख्या में कोरोना पाजेटिव मरीज ठीक हो रहे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज पांडेय ने बताया कि बालाघाट जिले में 06 मई 2021 तक कुल 7452 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 6590 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 06 मई को 118 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले मे 06 मई तक 44 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना पाजेटिव 820 मरीजों में से 576 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 65 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 164 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। बालाघाट जिले में 06 मई 2021 तक कोरोना टेस्ट के लिए 01 लाख 09 हजार 438 सेंपल लिए जा चुके हैं।

Exit mobile version