पश्चिम बंगाल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने CAA के समर्थन में एक बड़ा ​बयान दिया उन्होंने कहा ‘जो सरकारी संपत्ति को नष्ट करे उनको गोली मार देना चाहिए’

पश्चिम बंगाल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बड़ा ​बयान देते हुए कहा है कि जो सरकारी संपत्ति को नष्ट करे उनको गोली मार देना चाहिए। दिलीप घोष उत्तर 24 परगना में नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में हुई जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि ‘मैंने एक भाषण में कहा था कि सरकारी संपत्ति जो नष्ट करेगा उनको गोली मार देना चाहिए, इसे लेकर बहुत हंगामा खड़ा कर दिया गया, मैं वही बात अभी भी दोहराता हूं, जो कोई भी सरकारी संपत्ति नष्ट करेगा उसको गोली मारनी चाहिए।’

उन्होने कहा कि ‘जो सब घुसपैठिया यहां घुसकर सरकारी संपत्ति का नष्ट करेगा उसको क्या जयनगर का मोआ (बंगाली मिठाई) खिलाओ? उसे गोली मारना चाहिए, ममता बनर्जी की सरकार में ऐसा होता है 500 करोड़ का संपत्ति नष्ट होने पर भी कुछ होता नहीं है, जिस-जिस ने यह नष्ट किया है उस सब को ढूंढकर निकाला जाएगा।

आगे कहा कि पहले गोली, फिर गोला चलेगा, किसी को छोड़ेंगे नहीं, यह सब घुसपैठिए हम लोगों को पेट में लात मारकर, खाना खाकर हमारी ही संपत्ति को नष्ट करते हैं,’ ऐसे लोगों को छोड़ दिया जाएगा कभी नहीं।’

Exit mobile version